मुक्त विश्वविद्यालय में शोध छात्रों ने लगाई प्रदर्शनी
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को समाज विज्ञान विद्याशाखा के तत्वावधान में ‘शिक्षक पर्व’ के अनुक्रम में “भारतीय ज्ञान प्रणाली में शिक्षकों की भूमिका” विषय पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने किया। यह प्रदर्शनी समाज विज्ञान विद्याशाखा के शोध छात्रों द्वारा लगाई गई। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान शोध छात्रों द्वारा प्रदर्शनी के विषय में निरंतरता से बताया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर पी पी दुबे सहित विभिन्न विद्याशाखाओं के निदेशकगण, आचार्यगण, सह-आचार्यगण, सहायक आचार्यगण के साथ विश्वविद्यालय के कर्मचारी एवं शोध छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के निदेशक प्रो. एस कुमार, संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह तथा आयोजन सचिव डॉ त्रिविक्रम तिवारी ना इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार, डॉ दीपशिखा श्रीवास्तव एवं डॉ अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे।