रचना त्रिवेदी
प्रयागराज ! भाजपा द्वारा जनसंपर्क अभियान के तहत चाका मण्डल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सत्यदेव जायसवाल (सोनू )एवं मण्डल के पदाधिकारी शुभम मिश्रा, रचना त्रिवेदी,रवि निषाद,रविकांत मिश्रा ,अनुपम तिवारी , सनी सोनकर, पंकज पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, राकेश यादव, के साथ चाका मण्डल क्षेत्र गांव मुंडीचक, बसंत का पूरा, तेदुआवान, गांव में जाकर घर घर भाजपा जनसंपर्क अभियान के तहत संपर्क किए फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का और करछना विधानसभा में कमल खिलाने का आग्रह किया ।