आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या जी के द्वारा बैठक एनजी प्रकोष्ठ के प्रदेश तथा क्षेत्र टीम के साथ की गई इस बैठक के बिंदुओं को जिला इकाइयों को संवाद के रूप में पहुंचाना है। प्रदेश महामंत्री द्वारा आगामी पार्टी के योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए कुशल रणनीति और संसाधनों का सदुपयोग करके 75 वी स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव को उल्लास पूर्वक नागरिकों की सहभागिता से मनाना है रजनीकांत प्रांत सह संयोजक ने बताया कि एनजीओ प्रकोष्ठ सभी सामाजिक कार्यकर्ता वह एनजीओ से संपर्क करके
31 जुलाई को प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम के बाद बूथ पर एक बैठक करनी है, जिसमें आप रहते हो। तथा वहां के परिवारों की संख्या तथा उन पर लगने वाले झंडे की संख्या की चर्चा और आकलन करना है । फिर कैसे इसकी प्रबंध किया जाएगा इसकी भी चर्चा वहां करनी है।
तीन, चार और 5 अगस्त को अपने शक्ति केंद्रों पर बैठक होंगी उसमें रहना है। वहां पर झंदो की व्यवस्था पर चर्चा और योजना बनानी है
6, 7 और 8 अगस्त को यह वितरण कैसे होंगे। इसकी व्यवस्था देखनी है और इसी योजना बनानी है। योजना के अनुसार वितरण करना है।
9 और 10 अगस्त को मंडलो में तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा। उस यात्रा में अपने प्रकोष्ठ से अधिक से अधिक संख्या में सहभाग हो इसकी चिंता करना है।
11 अगस्त को अपने जिले के महापुरुषों की मूर्तियों पर स्वच्छता अभियान चलाकर माल्यार्पण करना है। इसी दिन प्रतीकात्मक रूप से समाज के प्रतिष्ठित लोगों के घर पर तिरंगा फहराया जा सकता है। इसमें किसी जनप्रतिनिधि या क्षेत्रीय अथवा प्रदेश पदाधिकारी के साथ किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के घर जाकर उनके सबसे छोटे बच्चे से तिरंगा फहराकर उसकी फोटो #हरघरतिरंगा पर डालना है।
11, 12 ब 13 अगस्त को सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक प्रभात फेरीओं का आयोजन रहेगा। इसमें रामधून और वंदे मातरम ही गाया जाएगा ।इस कार्यक्रम में कैसे जनसामान्य प्रतिभाग करें इसकी योजना बनानी है।
13से15 हर घर पर तिरंगा लगवाना है तथा झंडे के साथ डंडे की भी चिंता कर ले और लगवाने की भी। कोई घर छूटने न पाए सभी लोग चिंता करें एनजीओ प्रकोष्ठ का दायरा बहुत बड़ा है समाज के सभी व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करें और कोई भी समाज में काम करने वाला स्वयंसेवक व एनजीओ छूटने न पाए