भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

नवाबगंज।बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 42वां स्थापना दिवस मनाया कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता उमेश तिवारी के नेतृत्व में हथिगहां चौराहे पर जुलूस निकाला इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, भारत माता की जय,वंदे मातरम,जय श्री राम,आदि नारे भी जमकर लगाए गए।भाजपा नेता उमेश तिवारी ने कहा कि 42 वर्ष पहले 6 अप्रैल 1980 को स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी व भैरव सिंह शेखावत आदि ने मिलकर एक छोटे से दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी जो आज देश की सबसे बड़ी पार्टी है।इसमें सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान है आज देश व प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकार है।इस अवसर पर सोनू कुमार पांडेय,कुलदीप शुक्ला युवा मोर्चा,राम कृपाल,गुड्डू राजा,गुलाब मौर्या, रतन यादव,राकेश मौर्या, सुरेन्द्र,सीटू बाबा,भोले पाण्डेय,आजाद पाण्डेय,काजू मौर्या,पवन विश्वकर्मा,अतुल,आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment