भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तर की वर्चुअल बैठक संपन्न

भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ की  प्रदेश स्तर की  वर्चुअल बैठक संपन्न हुई संदीप शाही प्रदेश संयोजक ने कहा कि प्रदेश में 10 स्थान पर विधानसभा का चुनाव होना है अवध प्रांत अयोध्या हमारे आराध्य से जुड़ी हुई है हम सब अपने परिचितों से अयोध्या में निवास करने वाले सभी लोगों से कमल खिलाने का संकल्प दिलाए काशी प्रांत के  दोनों जिले महत्वपूर्ण है प्रयाग में कुंभ और मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी जिलों प्रयाग और मिर्जापुर में चुनाव होना है विपक्षियों को मुंहतोड़ जवाब देने का हम सबको शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है हम सब पूरे  मनोयोग से चुनाव को जितना है विपक्ष आपके वोट से आपकी सनातन संस्कृति को गिरने  का कार्य करती है साधु संतो के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करती है हम सबको समाज में काम करने वाले  एनजीओ से  संपर्क  करे। उन्हें अपने साथ जोड़ें और उनका पूरा सहयोग प्राप्त करें                        रजनीकांत प्रांत सहसंयोजक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रांत के दोनों विधानसभाओं में एनजीओ सम्मेलन किए जाएंगे लोगों से अपेक्षा की है कि आपके संपर्क में जो भी  एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ता समाज में काम कर रहे हो ऐसे कार्यकर्ताओं को सूची जिला संयोजक बंधु उपलब्ध  कराए एनजीओ प्रकोष्ठ में सहयोग प्रांत हेल्पलाइन 9415 970989 पर बताने का कष्ट करे  ऐसे सभी  एनजीओ जो सरकार का लाभ ले रहे हैं और समाज में काम कर रहे हैं उनसे संपर्क करें उनकी सूची भी बनाएं जो आपका सहयोग दे रहे हैं एनजीओ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथघर घर दस्तक देने के लिए सरकार द्वारा की गई उपलब्धि घर-घर पहुंचने का कार्य करेंगे नेतृत्व को अस्वस्थ किया बैठक का संचालन संजय कश्यप प्रदेश सहसंयोजक ने किया इस अवसर पर संदीप शाही सुनील जैन विपिन पाठक रजनीकांत मनजीत सिंह पवन कुमार आदि प्रमुख लोग वर्चुअल बैठक में सम्मिलित हु

Related posts

Leave a Comment