भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। खास तौर पर मुंबई टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। अब मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया में अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वो टीम में किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं और उन्हें जिस पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाएगा वो वहीं पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि मयंक ओपनर बल्लेबाज हैं और अब जरूरत के मुताबिक किसी भी क्रम पर अपनी उपयोगिता साबित करने के लिए बेताब हैं। मयंक अग्रवाल का टेस्ट करियर खतरे में था, लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित किया और मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 रन तो वहीं दूसरी पारी में 62 रन बनाए थे। मयंक को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए मैन आफ द मैच भी चुना गया था। उनके इस अच्छे प्रदर्शन के बावजूद साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें टेस्ट में ओपनिंग स्लाट छोड़ना पड़ा सकता है क्योंकि टीम में रोहित शर्मा व केएल राहुल मौजूद होंगे। ऐसी हालत में टीम में उनकी जगह कहां बनती है ये भी एक बड़ा सवाल है। मयंक अग्रवाल ने स्पोर्ट्स कीड़ा के साथ बात करते हुए कहा कि सच कहूं तो मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं। एक प्लेयर के तौर पर जब आप टीम के लिए खेलना चाहते हैं तो मेरी ऐसी कोई प्राथमिकता नहीं है कि मुझे उसी स्थान पर बल्लेबाजी करनी है। टीम की तरफ से मेरे लिए जो रोल निर्धारित की जाएगी मैं उसे अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करूंगा। आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल ने इससे पहले एक बार मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं। इस साल आस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में पांचवें जबकि दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...