प्रयागराज।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा मंगलवार को सोरांव के ग्राम सभा हरमदिला शिवगढ़ में किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे ने जिला अध्यक्ष शनि शुक्ला एवं सभी पदाधिकारी के सहमति से डॉ रामराज पटेल को प्रयागराज मंडल का मंडल मुख्य सलाहकार, अजय कुमार पटेल को युवा मंडल संगठन मंत्री प्रयागराज मंडल,श्लोक श्रीवास्तव को युवा संगठन गंगापार प्रभारी के पद नियुक्त किया तथा सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी जारी किया।
मौके पर भरत लाल पटेल गंगा पार अध्यक्ष, शिव मिलन गौतम जिला उपाध्यक्ष,विजय कुमार पटेल युवा गंगा पार अध्यक्ष, हरिश्चंद्र तहसील अध्यक्ष, लाल चन्द शुक्ला तहसील सोरांव अध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार मंडल सचिव व कई अन्य लोग मौजूद रहे।