प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक, शरणार्थियों को नागरिकता देने और जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का विरोध करने वाले गैंग पर पलटवार किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा,हमारे पास सही चीजें करने को लेकर दृढ़ निश्चय है, हम यथास्थिति को तोड़ने को लेकर भी दृढ़ इच्छाशक्ति रखते हैं। मोदी ने कहा कि हम एक के बाद एक क्षेत्र को निष्क्रियता की स्थिति से बाहर निकाल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती पर कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है, नीतियां स्पष्ट हैं। वर्ष 2019 में देश में करीब 48 अरब डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया। यह वृद्धि 16 प्रतिशत से ज्यादा रही।इसी तरह भारत में पिछले साल 19 अरब डालर का निजी इक्विटी एवं उद्यम पूंजी निवेश आया। इसमें भी 53 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि रही है। ये भी एक अनुभव रहा है जिस क्षेत्र को निजी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की छूट दी गई है, वह तेजी से आगे बढ़ता है। इस वजह से सरकार अर्थव्यवस्था के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को निजी क्षेत्र के लिये खोल रही है।
हमारे सामने मार्ग था कि पहले से जो चलता आ रहा है, उसी मार्ग पर चलें या फिर अपना नया रास्ता बनाएं, नई approach के साथ आगे बढ़ें।
हमने नया मार्ग बनाया, नई approach के साथ आगे बढ़े और इसमें सबसे बड़ी प्राथमिकता दी- लोगों की Aspirations को: पीएम मोदीप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत तटस्थ राष्ट्र है, यह सउदी अरब और ईरान का दोस्त है तो साथ ही अमेरिका और रूस के साथ भी उसकी दोस्ती है। उन्होंने कहा कि विचारों के इस प्रवाह में जो Common Thread है, वो है – ‘Collaborate To Create’. Sustainable Growth के लिए ‘Collaborate To Create’ का ये विजन, आज की आवश्यकता भी है और भविष्य का आधार भी है। PM ने कहा कि एक दौर ऐसा था जब एक खास वर्ग के Predictions के अनुसार ही चीजें चला करती थीं। जो राय उसने दे दी, वही फाइनल समझा जाता था। लेकिन Technology के विकास से और Discourse के ‘Democratization’ से, अब आज समाज के हर वर्ग के लोगों की Opinion Matter करती है।