भाजपा यमुनापार हजारो प्रवासियो को करा रहा भोजन,पानी और चप्पल की व्यवस्था

प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के नेतृत्व में रविवार को आपदा राहत शिविर काम्या रिसोर्ट जारी बाजार में लगभग तीन हजार प्रवासी मजदूरो को भोजन व जलपान कराया गया। इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष व जिला आपदा राहत प्रमुख जयसिंह पटेल,जिला महामंत्री विजयशंकर शुक्ला, महामन्त्री रामेश्वर पटेल, हरिदेव धुरिया जिला मंत्री,पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय,बबलू केसरवानी,राजा कौशल, हर्ष,अखिलेश सिंह पटेल आदि कार्यकर्ता आपदा राहत शिविर में सहयोग के लिए उपस्थित रहे साथ ही जिन प्रवासी मजदूऱो के पैर मे चप्पल जूता नही थे या टूटे थे।उन्हे स्लीपर चप्पल उपलब्ध कराया गया।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दी।

Related posts

Leave a Comment