प्रयागराज । भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर अध्यक्ष आंनद जायसवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सिविल लाइन कार्यालय में नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित किया और कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने मुझे नहीं बल्कि आपको अध्यक्ष बना कर सम्मानित किया है और यह जिम्मेदारी आपको सौंपी है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे और पार्टी के द्वारा दिए गए लक्ष्य को साधकर कर राष्ट्र विरोधी मसूंबो को लेकर चलने वाली सपा, कांग्रेस को हमें आगामी विधानसभा के चुनाव में हराकर हर बूथो पर कमल खिला कर हमें जवाब देना है और आगे कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक लागू होने से वक्फ भूमि के लूटेरों में हाहाकार मचा हुआ है और उनमें से ज्यादातर भू माफिया कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग हैं जो गरीब और कमजोर मुस्लिम समाज के लोगो का हक मारकर कर बैठे है इसलिए उनके खेमे में खलबली मची हुई है और अनर्गल टिप्पणी करके सम्प्रदायिक वातावरण बना रहे हैं लेकिन मोदी एवं योगी सरकार उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानती है
*इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी पटेल* ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पिछड़े वर्ग के लोगो का अधिकार के साथ सम्मान मिल रहा है केंद्र प्रदेश के सरकार में कई मंत्री कई विधायक और सांसद हैं और संगठन के सर्वोच्च पदों पर आसीन हैं और पिछड़ा कल्याण बोर्ड आयोग के द्वारा पिछले समाज के लोगों को सरकार के हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है
*इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी मनोज कुशवाहा एवं जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी एवं अन्य पदाधिकारी रॉबिन साहू ,सतीश प्रजापति, अंगद सिंह पटेल, धनंजय सिंह, ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए *पिछड़ा मोर्चा महानगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल* ने नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया
कार्यक्रम के संयोजक
*घनश्याम मौर्य ने संचालन किया और धन्यवाद समापन लकी साहू ने किया*
इस अवसर क्षेत्रीय मंत्री पार्षद दीपिका सिंह, गौरी शंकर वर्मा विवेक मिश्रा, नाटेश्वर ,राजेश गिरी , लकी साहू, शत्रुघ्न जायसवाल, विकास बाबू जायसवाल, पार्षद दीपू जायसवाल, पार्षद रूद्र सेन जायसवाल,बरखा जायसवाल, अजय शर्मा ,विनोद वर्मा, सुजीत कुशवाहा, विजय पटेल,मुकेश जायसवाल, राजेश शर्मा, श्रेष्ठ चौरसिया, पद्माकर, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता रहे