विमलेश मिश्र
प्रयागराज ! भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रयागराज की पूर्व उप महापौर एवं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनामिका चौधरी निषाद को उत्तर प्रदेश भाजपा की मंत्री बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क बालसन चौराहे में खुशियां मनाते हुए उन्हें बधाई दी इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रयागराज की लोकप्रिय पूर्व उप महापौर श्रीमती अनामिका चौधरी निषाद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश मंत्री बनाकर प्रयागराज का सम्मान बढ़ाया है इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त प्रदेश मंत्री श्रीमती अनामिका चौधरी जी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए बधाई दिया और कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा और प्रयागराज का गौरव बढ़ेगा !
इस अवसर पर विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मोबाइल फोन के द्वारा उन्हें बधाई प्रेषित किया
इस अवसर पर नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती अनामिका चौधरी निषाद सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ हमें यह जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाते हुए प्रयागराज के एक-एक कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पार्टी के सभी वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लिया और कार्यकर्ताओं की बधाई स्वीकार किया
कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी मिश्र ने किया एवं धन्यवाद वरुण केसरवानी ने किया
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से देवेश सिंह, राजेश केसरवानी, राजू पाठक ,राघवेंद्र सिंह, विवेक अग्रवाल ,अवधेश चंद्र गुप्ता, प्रमोद मोदी, सचिन जायसवाल, राजन शुक्ला ,सुभाष वैश्य ,शिवेंद्र मिश्रा , श्याम प्रकाश पांडे ,अनिल केसरवानी ,आभा द्विवेदी, आस्था मिश्रा , गौरव गुप्ता ,किशोरी लाल जायसवाल, अजय सिंह ,विजय श्रीवास्तव, मनोज मिश्र ,भरत निषाद, कौशिकी सिंह ,दिलीप केसरवानी, कृष्णा साहू ,रामजी मिश्र, मुकेश लारा, मनीष केसरवानी आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।