भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा को गांधी नगर में जैन समाज का मिला जबर्दस्त जन समर्थन

पूर्वी दिल्ली  : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शाहदरा जिला के संयोजन में मोर्चा जिलाध्यक्ष विपिन जैन की अध्यक्षता में गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के शंकर नगर स्थित ” जैन अतिथि भवन ” में ” चाय पर चर्चा ” का विशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में जहां एक ओर जैन समाज द्वारा पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से ” भाजपा के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ” का भव्य अभिनंदन किया गया वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं द्वारा मोदी सरकार की योजनाओं व नीतियों  को लेकर जैन समाज के साथ विस्तृत रूप से चर्चा भी करी गई । इस अवसर पर आयोजित मंच का संचालन जैन कवि सतेन्द्र जैन द्वारा किया गया ।
                          अल्पसंख्यक मोर्चे की ” चाय पर चर्चा ” के  कार्यक्रम में मोर्चा जिला अध्यक्ष विपिन जैन के साथ भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री सारिका जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीस अब्बासी, , जिला अध्यक्ष संजय गोयल, जिला महामंत्री दीपक गाबा , विधायक अनिल वाजपेई , निगम पार्षद नीलम जीतू चौधरी , प्रिया कम्बोज व मंडल अध्यक्ष हर्ष सोलंकी के अलावा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम जैन ,मोहम्मद शमीम , नरेंद्र जैन ,राजीव जैन ,विकास जैन, संजीव जैन पप्पू, ललित जैैन, रीटा जैन, मीडिया संयोजक विनीत जैन, जैन समाज के प्रधान  सुरेंद्र पाल जैन, दीपिका जैन और युवा मोर्चा के लोकसभा प्रभारी सचिन जैन भी उपस्थित रहे।
                  इस अवसर पर भारी तादाद में उपस्थित  जनसमूह को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि मैं जमीन से उठकर यहां तक पहुंचा हूं । मैं वायदा करता हूं कि रात दिन आपके बीच रहकर समाज की सेवा करुंगा । आपके विश्वास को कभी ठेस नही लगने दूंगा ।
                उन्होंने चाय पर चर्चा करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सीएए बिल के माध्यम से हिंदु, जैन व सिख समाज के विदेशों से विस्थापित लोगों को भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया परंतु दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इन लोगों की नागरिकता का विरोध करते हुए इनके आने से अराजकता फैलने का घटिया बयान दिया जोकि सर्वत्र निंदनीय है ।
              ज्ञात रहे मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के नारे को चरितार्थ किया है सरकार जो भी नीति लाई वह समाज के सभी वर्गों के लिए लाई चाहे वह हिंदु रहा , या मुस्लिम , या जैन समाज
               वक्ताओ ने इस अवसर पर यह भी बताया  कि भाजपा ने 2014 मे जारी संकल्प पत्र मे 95% व 2019 के संकल्प पत्र के 99% संकल्पों को पुरा किया है । चाय पर चर्चा में भारी तादाद में उपस्थित जैन समाज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा को अधिक से अधिक मतों से जिताने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया । इस मौके पर जैन समाज ने जैन संस्कृति संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनका आभार भी प्रकट किया गया ।

Related posts

Leave a Comment