भाजपा प्रत्याशी फूलपुर दीपक पटेल का जन संपर्क लागतार जारी

सहसों।फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने शनिवार को मंडोर, विरगापुर, लाहुरपुर, लोढ़वा, यरना, बद्रुद्दीनपुर सरायरहिया झूँसी आवास विकास कालोनी
 आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन व वोट मांगा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 7 साल के अंदर ऐतिहासिक विकास कार्य किया है गांव तक योजनाओं को पहुंचाया है चाहे आवास हो या शौचालय अपराध मुक्त समाज की स्थापना की है भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुझे प्रत्याशी बनाया गया है कमल के बटन को दबाकर मुझे चुनाव जिताएं मैं आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा।अश्वनी दुबे, डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्या, अरुणेन्द्र यादव डब्बू, वीपेन्द्र पटेल, राजेंद्र पटेल, विक्रम सिंह पटेल,अरुण मिश्रा पिन्टू नेता, उमेश तिवारी, चंद्रजीत,विकाश पटेल अविनाश निषाद, शेखर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment