फूलपुर/प्रयागराज । रविवार को फूलपुर विधानसभा उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने अपने समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान लोगों ने दीपक पटेल का भव्य स्वागत किया इस दौरान अन्दावा ,दुर्जनपुर रहीमापुर तिराहा ,
मल्लावां बुजुर्ग , कसेरुआ, थानापुर शुक्ला ढाबा, देवनहरी , टटीहरा , बाबूगंज, कनेहटी , चन्दौकी , तिसौरा , वीरभानपुर , चैमलपुर , बहरिया बाजार , मैलहा , ठोकरी , फूलपुर टाऊन , फूलपुर ब्रिज के नीचे , फूलपुर बस अड्डा आदि जगह भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने जनसंपर्क किया। बहरिया में ब्लाक प्रमुख शशांक मिश्रा के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ दीपक पटेल का स्वागत किया गया। दीपक पटेल ने कहा कि फूलपुर विधान सभा की जनता के जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है फूलपुर को आदर्श विधानसभा बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा ।इस अवसर पर मुख्य रूप से एमएलसी सुरेंद्र चौधरी डीसीएफ अध्यक्ष अजय पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत फूलपुर अमरनाथ यादव ब्लॉक अरुण मिश्रा पिंटू नेता प्रमुख अमरेंद्र यादव डब्बू, नवीन सिंह पटेल,विजयलक्ष्मी चंदेल सौम्या मिश्रा मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता दिलीप निषाद,अनिल सरोज संजय मिश्रा बनकटा, उमेश तिवारी, राज बहादुर, गुड्डू राजा, संदीप कुशवाहा, सुभाष पटेल,शिवदीप पांडेय आदि मौजूद रहे।