प्रयागराज । भाजपा तेलंगाना प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जी की पूज्य माता जयंती तिवारी जी की अस्थि कलश विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए संगम में प्रवाहित की गई इसके पूर्व संगम घाट पर अस्थि कलश को रखा गया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अस्तिकलश पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि चंद्रशेखर की पूज्य माता जयंती तिवारी का निधन 16 नवंबर को उनके निज आवास महुआ जनपद बांदा में हुआ था और आज उनका अस्थि कलश जनपद बांदा से चल कर संगम में प्रवाहित के लिए चंद्रशेखर जी एवं उनके बड़े भाई राधेश्याम तिवारी प्रयागराज आए और उनके पुरोहित अभिषेक पंडा के द्वारा अस्ति कलश विसर्जन संस्कार पूर्ण विधि विधान के अनुसार कराते हुए पूज्य माता जी का अस्थि कलश संगम में प्रवाहित किया गया ।
अस्थि कलश विसर्जन के पूर्व संगम घाट पर कैबिनेट मंत्री विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, , महापौर गणेश केसरवानी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा पूर्व विधायक अशोक वाजपेई, पूर्व उप महापौर मुरारी लाल अग्रवाल, राजेश केसरवानी, सुबोध सिंह विनोद प्रजापति, अरविंद सिंह पटेल ,दिलीप चौरसिया, एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विचार परिवार के स्वयंसेवको ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।