प्रयागराज। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने भाजपा कार्यालय गंगापार में जनसुनवाई की पार्टी कार्यालय पर आए भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों की समस्याओं को जिला अध्यक्ष ने ध्यान पूर्वक सुना व अधिकारियों से बात कर कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गौरतलब है की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान प्रतिदिन अपने कार्यालय पर बैठकर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों की समस्याओं को सुनती हैं तथा उनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास करती है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है गंगापार क्षेत्र में किसी को कोई भी समस्या हो तो वह और सीधे भाजपा कार्यालय गंगापार में जाकर मुझसे मिल सकता है। इससे पहले जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ सर्किट हाउस में भी कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में शामिल हुई व उप मुख्यमंत्री के साथ पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंची तथा उप मुख्यमंत्री को सी ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्याम सुंदर द्विवेदी, संगीता पटेल, अरविंद यादव, शिव बाबू मोदनवाल, महेश माली, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
भाजपा जिला अध्यक्ष गंगापार ने अपने कार्यालय पर की जनसुनवाई
