अनिल कुमार त्रिपाठी
कौशांबी ! सैनी थाना ब्लाक सिराथू जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री शीर्ष योजना “मिशन शक्ति” जो कि
नारी-सुरक्षा,नारी-सम्मान एवं नारी-स्वावलम्बन का माध्यम बन नारी सशक्तिकरण के संकल्पित,सकारात्मक और सर्वोत्तम उद्देश्य को पूर्णता प्रदान कर सके ऐसे श्रेष्ठ उद्देश्य आधारित “मिशन शक्ति” कार्यक्रम मैं महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक अंजू द्विवेदी द्वारा निडरता पूर्वक अपनी बात करें कोई घटना और अपने साथ घर के अन्दर या घर से बाहर होने वाली अराजकता एवं हिंसा के खिलाफ चुप्पी तोड़ें पुलिसकर्मियों से अपील की उनके दो रूप होने चाहिए एक तो मदर टेरेसा दूसरा रानी लक्ष्मीबाई साथ ही केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, महिला हेल्प लाइन नंबर 181,वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्डलाइन 1098, 112,1076, और नारी सशक्तिकरण आदि की जानकारी दी।बालक एवं बालिकाओं ने भी अपने अनुभव कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किए
उक्त कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश कुमार बालिकाओं को बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह द्वारा थाने में लगे हेल्पडेस्क के बारे में बताया और कोई भी पीड़ित महिला बिना किसी डर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है यह सेवा 24 घंटे तक रहेगी विकास खंड अधिकारी स्वेता कड़ा द्वारा ग्रामीण महिलाओंनारी सशक्ति करण के बारे में बताया कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव, विधायक शीतला प्रसाद, सीडीपीओ कृष्ण शुक्ला, सिराथू सीडीपीओ कड़ा आशाएं आंगनवाड़ी बालिकाये उपस्थिति थी।