भाजपा जिलाध्यक्ष के यहाँ आयोजित शिव मंदिर भंडारे पर उमडी़ भीड़

क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि, राजनैतिक पार्टीयों के कार्यकर्ताओ का देर रात तक पहुचना जारी रहा
करछना(प्रयागराज)। प्रत्येक वर्षो के भांति इस वर्ष भी जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने पिता भगत के द्धारा बनवाऐं शिव मंदिर खाई करछना पर दो दिवसीय सम्पूर्ण श्री राम चरित मानस पाठ का आयोजन किया था। जिसके बाद भंडारें मे क्षेत्रिय जनो के साथ भारी संख्या मे राजनैतिक जनप्रतिनिधियों एव पदाधिकारियो का देर रात तक पहुचना जारी रहा। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम में एमएलसी डाँ.केपी श्रीवास्तव,विधायक राजमणि कोल,पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय,वरिष्ठ भाजपा नेता विभूति नारायण सिंह,शिवदत्त पटेल,मुरारी लाल अग्रवाल,शुशील मिश्रा,अजय कुमार मिश्रा,अशोक सिंह,शोभनारायण द्धिवेदी,जय शंकर पांडेय,रमाकांत विश्वकर्मा,बृजेश पांडेय,दिलीप कुमार चतुर्वेदी,अरूण सिंह,राकेश पांडेय,मिथिलेश पांडेय,राकेश सिंह,राजकुमार मिश्रा,राजमणि पासवान,शतीश विश्वकर्मा आदि के साथ भारी संख्या मे जिला,मंडल,क्षेत्र,प्रदेश के कार्यकर्ता पदाधिकारियो ने देर रात तक पहुचं भोलेनाथ के दर्शन के साथ महाप्रसाद लेते रहे। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने सभी का आभार जताया और प्रसाद दिए।

Related posts

Leave a Comment