लालगोपालगंज । विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होने पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जगह-जगह समर्थकों ने जश्न मनाया वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई अबीर गुलाल उड़ा कर जश्न मनाया स्थानीय कस्बे में सुबह से ही परिणाम जानने के लिए लोग समाचार चैनलों पर जमे रहे इंटरनेट मीडिया पर भी सुबह से शाम तक लोग पल-पल की अपडेट लेते रहे। शाम को जीत का परिणाम घोषित होते ही स्थानीय कस्बे के मुख्य हनुमान चौराहे पर राहुल केसरवानी अजीत गुप्ता ननके मोदनवाल की अगुवाई में सैकड़ो भाजपाइयों ने जीत का जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पटाखे आतिशबाजी की तथा एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया। फाफामऊ विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला सुबह से ही चलता रहा 2017 के चुनाव में यहां से भाजपा जीती थी फाफामऊ सीट से भाजपा ने इस बार ग्रुप प्रसाद मौर्य को टिकट दिया था समाजवादी पार्टी में अंसार अहमद कांग्रेसमें दुर्गेश पांडे को उतारा था फाफामऊ विधानसभा सीट के वोटों की गिनती शुरू होते हैं भाजपा के गुरु प्रसाद प्रदेश में चल रहे थे। इस दौरान रामजाने केसरवानी रंजीत मौर्य असीस केसरवानी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...