भाजपा के लिये पूर्व अध्यक्ष विभव नाथ ने झोकी ताकत

यमुनापार से प्रमोद बाबू झा,
लोकसभा क्षेत्र 52 इलाहाबाद के अंतर्गत  भाजपा यमुनापार के पूर्व अध्यक्ष विभव नाथ भारती सहित भाजपाई विधानसभा करछना के ग्राम निदौरी कुसगढ़ ग्राम प्रधान श्री पंकज पांडेय जी के आवास पर श्री तिलकधारी सिंह जी,श्री त्रिजुगी नारायण मिश्र, श्री वंसधारी सिंह जी से जनसंपर्क के दौरान मोदी योगी जी के विकास के बारे में चर्चा किया और 25 मई को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए निवेदन किया। उधर विधानसभा करछना के ग्राम सोनाई सावित्री देवी डिग्री कॉलेज में चुनावी बैठक कर 25 मई को ज्यादा से ज्यादा मत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराने की रणनीति तैयार की गई।
 विधानसभा करछना मंडल भड़ेवरा के ग्राम सभा धरवारा में श्री सिसिन सिंह जी,श्री धर्मेंद्र सिंह जी,श्री आशीष सिंह जी से जनसंपर्क किया।
विधानसभा करछना के ग्राम डाभी में पूर्व प्रधान श्री पवन मिश्रा जी के आवास पर मंडल मंत्री श्री राजेश पांडेय जी,रामबाबू पटेल जी,अतुल मिश्रा जी से जनसंपर्क  लोकसभा क्षेत्र 52 इलाहाबाद के विधानसभा करछना मंडल भीरपुर में जितेंद्र शुक्ला जी के आवास पर संपर्क किया इस दौरान विभव नाथ भारतीय ने कहाकि सबका साथ सबका विकास नारा जन जन मे है और भाजपा प्रत्यासी नीरज त्रिपाठी को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है

Related posts

Leave a Comment