भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के निधन पर हुई शोकसभा

नवाबगंज । गंगापार जिला कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी के सहसों स्थित आवास पर एक शोकसभा संयुक्त प्रयागराज जिला के रहे पूर्व जिला अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा के आकस्मिक निधन हो जाने पर जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार द्विवेदी  की अध्यक्षता मे समपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष ने कहा कि परम श्रद्धेय राघवेंद्र मिश्र का निधन भाजपा परिवार की अपूरणीय क्षति है ।  मिश्रा जी बहुत ही सरल संगठन के प्रति निष्ठावान  कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह रखने वाले थे।स्व राघवेंद्र मिश्र  वर्ष 2001-2004 तक जिला अध्यक्ष के रूप में संगठन का कार्य किया, जिला अध्यक्ष से पूर्व राष्ट्रीय परीषद सदस्य 1998 में भी रहे।श्रद्धेय राघवेंद्र  फाफामऊ विधानसभा अन्तर्गत जुड़ापुर विहर (लाला के पुरवा) के रहने वाले थे पर कई वर्षों से साउथ मलाका प्रयागराज मे रह रहे थे।आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त होते ही फूलपुर लोकसभा सांसद मती केशरी देवी पटेल संसदीय क्षेत्र में न होने के कारण दिल्ली से फोन पर परिवार के सदस्यों से वात कर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवारजनो को हर सम्भव मदद का आश्वासन दियाऔर कहा कि कि हम सबके राजनैतिक गुरु परम श्रद्धेय राघवेंद्र मिश्रा  अपनी उम्र 88 वर्ष हम सबके बीच व्यतीत कर आशिर्वाद दिया आज भाजपा परिवार से एक अनमोल प्रयागराज जनपद का भिष्म पितामह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गौ धाम वासी हो गये बाबू जी श्री धाम से हम सभी कार्यकर्ताओं  को आशीर्वाद प्रदान करते रहे।दाहसंस्कार रसुलावाद स्थिति घाट पर गंगापार जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष  अमरनाथ तिवारी, कन्हैया लाल पाण्डेय, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष आशीष भारतीया,राष्ट्रीय परिषद सदस्य एंव पूर्व जिला अध्यक्ष   प्रभा शंकर पाण्डेय,पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य खादी ग्रामोद्योग आयोग सदस्य रमाशंकर शुक्ल, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, मण्डल अध्यक्ष श्रंगवेरपुर उमेश शुक्ल, नवावगंज मण्डल अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता, होलागढ़ मण्डल अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख होलागढ़ विनोद तिवारी,ब्लाकप्रमुख बहरिया योगेश पाण्डेय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एंव पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ यादव जिला मिडिया प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी,उमेश तिवारी बहरिया मण्डल पूर्व उपाध्यक्ष अन्जनी पाण्डेय, विधि प्रकोष्ढ जिला संयोजक योगेश मिश्रा, अमित कुमार मिश्रा सहित गंगापार जिले के सैकडों कार्यकर्ता घाट पर उपस्थित रहे।शोक सभा में मण्डल अध्यक्ष आत्मा धर द्विवेदी, धर्मेंद्र यादव जिला महामंत्री मनोज निषाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Related posts

Leave a Comment