किसानों को साधने के लिए भाजपा लोकसभा स्तर पर वृहद किसान सम्मेलन का करेगी आयोजन
लवलेश मिश्र
प्रयागराज। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जितने का लक्ष्य रखा है इस लक्ष्य को किसानों के समर्थन के बिना पूरा नहीं किया जा सकता जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने किसान मतदाताओं को साधने के लिए बूथ स्तर पर 10 सदस्यीय किसान योद्धाओं का टीम गठन किया है जो फूलपुर संसदीय क्षेत्र में 20680 और और इलाहाबाद लोकसभा में 18130 किसान योद्धा खेत खलियान ग्राम परिक्रमा जनसंपर्क अभियान के तहत किसान मतदाता के घर घर पहुंच कर किसानों के हित में सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को बता रहे हैं आगे मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि दोनों लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन के उपरांत दोनों लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में किसान चौपाल एवं लोकसभा स्तर पर एक वृहद किसान सम्मेलन के माध्यम से अन्न दाताओं को साधने की तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने कर रखी है किसान सम्मेलन और किसान चौपाल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने अपने आगामी लोकसभा चुनाव के अंतर्गत भाजपा के द्वारा जारी किए गए अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के लाभ को लेकर किए गए वायदों पर ध्यान आकृष्ट कराएंगे और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगेंगे।