भाजपा के कार्यकर्ताओ की मेहनत कमल खिलाकर मोदी सरकार बनाएगी-प्रो. रीता बहुगुणा जोशी

मोदी-योगी के कार्यो को जन-जन तक पहुचाने को कार्यकर्ता उत्साहित है-विभवनाथ भारती
संगठन एवं जनप्रतिनिधियो ने जिला कार्यलय पर बैठक कर आगामी कार्यक्रमो की बनाई योजना
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा सरकार के सफलतम् 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारतीय की अध्यक्षता म इलाहाबाद(प्रयागराज) की सासंद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, विधायक कोरावं राजमणि कोल एवं कार्यक्रम के संयोजको संग एक माह के विभिन्न सफल कार्यक्रम आयोजित करने के तारीखो एवं स्थानो की रूप रेखा तैयार की गई है।
सासंद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा प्रयागराज के कार्यकर्ताओ के मेहनत और लगन ने सदैव सभी सफल कार्यक्रम आयोजित किए है,सभी कार्यकर्ता अभिनन्दन व वधाई के पात्र है। सभी के मेहनत रंग लाएगी इन्ही कार्यकर्ताओ के मेहनत से पुनः सभी कार्यक्रमो का सफल आयोजन करते हुए सरकार की योजनाओ को जन-जन पहुचाकर पुनः कमल खिलाकर भाजपा की मोदी सरकार बनाएगें। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने सभी का आभार जताते हुए कहा मोदी-योगी के कार्यो से जन-जन और प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 1 जून को वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन 2 जून को राज्यसभा सासंद व झारखण्ड प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद द्धारा नैनी मे विकासतीर्थ के अवलोकन के बाद नैनी के एक होटल में प्रेस वार्ता करते हुए सरकार के उपलब्धियों को बताएगें। जिला कार्यालय में शोशल मीडिया बालिटिंयर सम्मेलन,जनसभा,प्रबुध्द सम्मेलन,व्यापारी सम्मेलन,मोर्चा सम्मेलन,लाभार्थी सम्मेलन,योग दिवस,सम्पर्क से समर्थन,घर-घर सम्पर्क,प्रधानमंत्री के वर्चुवल सम्बोधन और मन के बात आदि के तारीख समय निर्धारित किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश शुक्ला,विक्रमादित्य मौर्य,पुप्पराज सिंह पटेल,विजय शंकर शुक्ला,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष मोर्चा सुभाष सिंह पटेल,अरुण सिंह,सुधाकर पांडेय,सविता मिश्रा,राजमणि पासवान,कुशल जैन, बारा विधायक बाचस्पति प्रतिनिधि उमेश शुक्ला,करछना विधायक पियूष रजन निषाद प्रतिनिधि बृजेश भारतीय,डाँ केपी श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि अखिलेश श्रीवास्तव,आईटी संयोजक सतीश विश्वकर्मा आदि के साथ कार्यक्रम संयोजक उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियो पदाधिकारियो ने नरेन्द्र मोदी के भाजपा सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related posts

Leave a Comment