प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवार हाजी मुजतबा सिद्दीकी ने सपा जिला कार्यालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि वायरल हो रहे वीडिओ और उनके खिलाफ प्राथीमिकी दर्ज कराये जाने पर कहा कि मेरे बयान को तोड़ -फोड़ कर वायरल किया जा रहा है। उन्होंने इस कृत्य पर सीधे भाजपा पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 18000 से अधिक मतों से हारी भाजपा उपचुनाव में तरह तरह के हथकंडे अपना रही है और आगे भी अपनाएगी।लेकिन फूलपुर की जनता सब जानती है।मुजतबा सिद्दीकी ने कहा कि वह डॉ अम्बेडकर, डॉ लोहियाको अपना आदर्श मानते हैं और मा कांशीराम के बाद उनके नेता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं।उन्हें समाज के हर वर्ग का समर्थन मिलता रहा है तभी वह तीन बार विधायक बने। पिछले विधानसभा चुनाव में फूलपुर की जनता ने उन्हें एक लाख से अधिक वोट दिया था।उनके चुनाव में न कभी ध्रुवीकारण हुआ है और न आगे होगा।एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि वह किसी पर मुकदमा नहीं करने जा रहे हैं बल्कि भाजपा के हर हथकंडे का जवाब फूलपुर की जनता स्वयं देगी।
सपा प्रत्याशी हाजी मुजतबा सिद्दीकी ने कहा कि फिर भी यदि किसी की भावना को कोई ठेस लगी हो तो मै सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगता हूँ. मेरा आशय न आज किसी का अपमान करना है और न कभी था, न आगे रहेगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, विधायक हाकिम लाल बिन्द, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, सचिन श्रीवास्तव, जगदीश यादव, वकार अहमद, वजीर खान, आदि सपा नेतागण मौजूद रहे।