भाजपा की प्रगति एवं उत्थान के लिए काम करना है : रमेश जायसवाल

अविनाश मिश्र

प्रयागराज ! भारतीय जनता पार्टी महानगर प्रयागराज के द्वारा आयोजित चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस की बैठक में काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं प्रयागराज के मॉनिटर के रूप में आए रमेश जायसवाल ने महानगर के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के प्रभारियों के संग समन्वय बैठक करते हुए कहा कि भाजपा की उन्नति एवं उत्थान के लिए तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे की भावना के साथ काम करना है और इसके लिए हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के विचारों को पहुंचाना ही हम सब की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है इसके लिए संगठन के द्वारा  महीने की 1 तारीख से लेकर 15 तारीख तक बूथो पर बैठक का आयोजन कर संगठन की दृष्टि से  बूथो को जागृत करना है जिसकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बूथ सेक्टर एवं मंडल की प्रभारियों की है और आगे कहा कि बहुत ही जल्द पार्टी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ का गठन शीर्ष स्तर से लेकर मंडल स्तर पर करने जा रही है
बैठक की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने करते हुए  कहा की दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल के लिए आज हम सब काम कर रहे हैं यह हमारे लिए गौरव की बात है इसलिए राग द्वेष से ऊपर उठकर हमें पार्टी का काम करना है और अपनी जिम्मेदारियों को सकारात्मक रूप से निभाते हुए एक आदर्श संगठन का निर्माण हमें करना है जिसके लिए हमें आपस में मिलजुल कर  एक बंधु सहोदर की भांति नए कार्यकर्ताओं का निर्माण भी करना है
बैठक का संचालन कुंज बिहारी मिश्र ने एवं समापन रमेश पासी ने किया
बैठक में मुख्य रूप से डॉ अनीता सचान ,डॉक्टर कृतिका अग्रवाल, गिरि बाबा ,देवेश सिंह बृजेश मिश्रा ,राजेश केसरवानी विवेक अग्रवाल राजू पाठक गिरिजेश मिश्रा गीता कनौजिया अर्चना शुक्ला राजू शुक्ला राघवेंद्र कुशवाहा सुभाष वैश्य प्रमोद मोदी अनिल केसरवानी सचिन जायसवाल सितारा लाल अनुपम मालवीय विजय श्रीवास्तव अजय सिंह किशोरी लाल जायसवाल दिनेश विश्वकर्मा मनोज मिश्रा गौरव गुप्ता ज्ञान बाबू केसरवानी दीनानाथ कुशवाहा संजय कुशवाहा अनिल भट्ट  भरत निषाद कौशिकी सिंह एवं सभी मंडल के प्रभारी मंडल अध्यक्ष महानगर पदाधिकारी  उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment