भाजपा की जीत व सकुशल चुनाव संपन्न होने पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा पूजन अर्चन

प्रयागराज।भगवान  वेणीमाधव के दरबार में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रयागराज महानगर के संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया के नेतृत्व में भगवान वेणी माधव व बजरंगबली की आराधना पूजा करके प्रदेश में सकुशल चुनाव बीतने एवं भाजपा को भारी जीत मिले इस हेतु आराधना पूजा की गई। उक्त अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ वेणी माधव मंडल के,  राम जी भैया, आकाश तिवारी, अनूपमा पाण्डेय, प्रभु राज पांडे ,सुरेंद्र श्रीवास्तव, आकाश निसाद, मोहित गुप्ता आदि रहे। अंत में संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि, भाजपा शासन के द्वारा जनहित में किए गए कार्य ही उसका जीत का आधार बनेगा महानगर मीडिया प्रभारी  राजेश केसरवानी ने कहा कि, जनता भाजपा के साथ है। और प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी ऐसा सभी चैनल एग्जिट पोल में भी कह रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment