प्रयागराज ।भाजपा गंगापार जिले के ईशीपुर नगर पंचायत में सिया राम मौर्य के आवास पर जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार द्विवेदी, फूलपुर लोक सभा सांसद मती केशरी देवी पटेल, फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल, फूलपुर ब्लाक प्रमुख वीपेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य रमाशंकर शुक्ल, पूर्व जिला विस्तारक जयप्रकाश ,जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा ईश्वर चन्द्र विन्द ,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आरती अग्रवाल, जिला अध्यक्ष आशीष भारतीया के साथ कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का
95वां एपीसोड सुना जिसमें प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत की संस्कृति सभ्यता संगीत कला से ही हमारी पहचान है यह चाहे माँ सरस्वती की वीणा हो,भगवान भोलेनाथ का डमरू हो,भगवान कृष्ण की वंशी हो या नदीयों का कल कल हो,पंक्षियों की चहचहाहट हो,वारीश की बूंद हो,हमारे चारों तरफ संगीत समाया है।संगीत हमारे समाज को जोड़ता है।महत्मा गांधी के 150 वी जयन्ती समारोह में वापू के मन पंसद गीत *वैष्णव जनक तेने का ही ऐज,पीर पराई जाने रे पर तू दूखे करे ते,,मन अभियान न आये रे।* को ग्रीस के गायक *कोन सनातन देलाईस* ने गाया और भारत की म्यूजिक को अपने *इण्डियन म्यूजिक नामक बुक में पिरोया। भारत की संस्कृति और संगीत को साउथ के कयाना मेंराम चरित मानस ,राम जन्म गीत,राम सीता विवाह गीत को चौताल के माध्यम से गाते है उत्सव मनाते हैं।।आज भारत जी -20 की अध्यक्षता 1 दिसम्बर से करने जा रहा है यह गौरव भारत को अमृत काल में मिला है तेलंगाना के हरि प्रसाद गारु ने अपने हस्तकला के माध्यम से जी-20 का लोगों हांथ से धागों के माध्यम से बुनकर भेजा है।जी-20 के अवसर पर कई देशो के लोग भारत के राज्यो मे आयेंगे जो आज डेलीगेट बनकर आ रहे है कल वहीं लोग पर्यटक भी होंगे। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से आवाहन किया कि स्कूलों/कालेजों/युनिवर्सिटी मे इस पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता(निबन्ध, फोटो,बाद प्रतियोगिता )का आयोजन हो।प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 नवम्बर को ही भारत ने हल्का और सस्ता एक राकेट अन्तरिक्ष में भेजा है जिसका नाम है विक्रम एस राकेट।
मनकीबात बात कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष एंव मन की बात जिला संयोजक किरन त्रिवेदी, मन की बात जिला सह संयोजक एंव जिला मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष अनिल सरोज, दीलिप निषाद,राकेश सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा, राकेश शुक्ल ,गिरजाशंकर पाण्डेय,मण्डल महामंत्री प्रभाकर द्विवेदी, पवश शुक्ल, क्षेत्रीय पदाधिकारी महिला मोर्चा प्रिया प्रजापति,विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक योगेश मिश्र, भाजपा नेता व सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,राजेश कुमार पाण्डेय, सुरेश विश्वकर्मा,तरुण मिश्रा, पंकज ओझा,जयशुक्ल,सुमित निषाद, राकेश विश्वकर्मा,अरविंद कुमार यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर फूलपुर लोकसभा सांसद केशरी देवी पटेल द्वारा उपस्थित गरीब बृद्ध महीलाओं को कम्बल एंव उपस्थित कार्यकर्ताओं को डायरी उपलब्ध कराया।