भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीबों को भोजन कराकर मंत्री का जन्मदिन मनाया

प्रयागराज ।प्रयागराज शहर पश्चिमी के लोकप्रिय कर्मठ मृदुभाषी कार्यकुशल विधायक व कैबिनेट मंत्री,अपनी बुलन्द आवाज से प्रयागराज के सतत विकास के लिए हमेशा मुखर रहने वाले व उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता,शहर पश्चिमी प्रयागराज को नए आयाम पर ले जाने वाले,प्रयागराज वासियों के समस्त सुख दुःख में सहभागी,आतंक खत्म करने एवं विकास की पहचान स्थापित कराने वाले एवं विकास मसीहा, कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को समस्त प्रयागराजवासियों ने अवतरण दिवस की हृदयतल से अपार हर्ष के साथ 58 वें वर्ष धूमधाम से भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मनाया।
            भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती के रूप में 1 अक्टूबर 1963 को जन्म हुआ।इनकी मां श्रीमती सुमन शास्त्री है।वे आंध्र प्रदेश के भाजपा राज्य प्रभारी और पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी रहे है।2017 में प्रयागराज के माफियाओं का क्षेत्र माने जाने वाले विधानसभा शहर पश्चिमी से चुनाव जीत कर चुनावी समीकरण का नया इतिहास लिखा और योगी सरकार में पहले स्वास्थ्य मंत्री फिर एमएसएमई व खादी ग्रामोद्योग मंत्री के रूप में कमान संभाले है साथ योगी सरकार में प्रवक्ता पद पर कुशलता की साख दमदारी से निर्वहन कर हर मोर्चे पर सरकार की बातों को मीडिया में रखा है। शहर पश्चिमी के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले साई मंदिर में दोपहर की आरती में शामिल होकर,दर्शन कर दीर्धायु व शतायु होने की प्रार्थना किया। तदुपरांत प्रयागराज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एलएस ओझा और व्यापारी नेता प्रेम नारायण केसरवानी ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर जन्मदिन धूमधाम गगनभेदी नारों के बीच बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त किया।हजारों लोगों को भोजन कराया।शहर पश्चिमी में कालिंदीपुरम पीपलगांव, धूमनगंज, प्रीतमनगर, पूरामुफ्ती, असरावल कला , भगवतपुर, मनौरी में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भी धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।
          इस मौके पर राजू राय, डॉ एलएस ओझा,प्रेम नारायण केसरवानी, जग मोहन आर्या, अनिल सिंह,रंजीव सिंह पटेल,राजेश सिंह, सत्या तिवारी, दिनेश सिंह पटेल, बबलू सहपार, प्रदीप’शिब्बू’ केसरवानी, सौरभ सिंह, ज्ञान बाबू केसरवानी,दीना नाथ कुशवाहा, गौरव गुप्ता,संजय कुशवाहा, कौशकी सिंह, अम्पल सिंह शनि,पवन मिश्र, अरुण द्विवेदी,अज्जी कुशवाहा, आंनद सिंह, पंकज सिंह,चंद्रशेखर ओझा,अंजनी यादव,प्रदीप श्रीवास्तव, अनुज उपाध्याय, सरवर खान,संजय श्रीवास्तव, विकास शर्मा,परविंदर तिवारी, बृजेश सिंह, अनुपम अग्रहरि, बलराज यादव,सुनील सिंह, अजय यादव, आरती राय,लक्ष्मी सिंह,रामजी मिश्र,रजत दुबे,राजन शुक्ला,रॉबिन साहू,प्रदीप सोनी, रजनीश तिवारी, दिनेश तिवारी आदि ने 58 वें अवतरण दिवस को धूमधाम से मनाया।

Related posts

Leave a Comment