भय भ्रष्टाचार से मुक्त योगी सरकार पुनः बनाना है – गणेश केसरवानी
====================
प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित मतदाता संपर्क अभियान प्रयाग महानगर की शुरुआत तिलक रोड स्थित से की गणेश केसरवानी महानगर अध्यक्ष ने किया इस अवसर पर कहा कि सरकार की उपलब्धियों को लेकर एनजीओ प्रकोष्ठ मतदाताओं के बीच में जाए समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सरकार ने विभिन्न योजनाओं का प्रचार व प्रसार करें घर घर जाकर करें एनजीओ प्रकोष्ठ समाज के सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं समय कम है भय भ्रष्टाचार से मुक्त होकर योगी सरकार को पुनः बनाना है इस अवसर पर प्रांत के सह संयोजक रजनीकांत ने कहा कि मतदाता संपर्क अभियान प्रकोष्ठ द्वारा पूरे प्रदेश में संपर्क किया जा रहा है हम जनता के बीच में सरकार की उपलब्धियों को लेकर के क्षेत्र में जाएंगे पूरे प्रदेश में श्रमिक को सम्मान देने का कार्य मोदी और योगी जी ने किया है आज श्रम कार्ड देकर के श्रमिकों को उनकी पहचान देने का काम योगी सरकार ने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है समाज का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिस क्षेत्र में योगी और मोदी सरकार ने कार्य किया है और जनता योजनाओं से लाभान्वित हुई है किसानों को सम्मान देकर के एक नई परंपरा का निर्वहन किया है अन्नदाता मेरा भगवान है गरीबों को राशन किट दे कर के सहयोग की भूमिका का निर्वहन किया है कार्यकर्ता जिन मतदाताओं के घर पर जाएं मिस कॉल अवश्य करवाएं 7505 403 403 पर सरकार से जो भी अपेक्षाएं जनता रखती हैं उनकी भावनाओं को भी एकत्रीकरण करें इस अवसर पर गणेश केसरवानी रजनीकांत पिंकी जयसवाल राजेश केसरवानी जूही जयसवाल आदि उपस्थित रहे