प्रयागराज । भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उनकी 94 वें जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा की लालकृष्ण आडवाणी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, नैतिकता एवं राष्ट्रवादी वैचारिक प्रतिबद्धता के आदर्श, हैं। और देश के वरिष्ठ नेता एवं हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें और उनका आशीर्वाद हम सब को प्राप्त होता रहे।
बधाई देने वालों में अवधेश चंद्र गुप्ता कमलेश गौतम कुंज बिहारी मिश्रा देवेश सिंह वरुण केसरवानी राजेश केसरवानी रमेश पासी विवेक अग्रवाल राजू पाठक राजन शुक्ला सुभाष वैश्य हनुमान प्रसाद यश विक्रम त्रिपाठी मधुसूदन निषाद अजय अग्रहरि मुकेश लारा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की।