प्रयागराज ! अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सिद्धिविनायक गणपति महोत्सव कीडगंज के तत्वाधान में भगवान गणेश का विसर्जन पूर सनातनी वैदिक परंपराओं के विधि विधान अनुसार पूजन अर्चन एवं गणेश जी की महा आरती करने के पश्चात किया गया इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने गणेश जी की महा आरती कर लोगों की कल्याण की कामना करते हुए कहा कि भगवान गणेश संपूर्ण ब्रह्मांड के प्रथम पूज्य देवता है एवं विघ्नहर्ता मंगल कर्ता है और आगे कहा कि भारतवर्ष उत्सवों का देश है जिसकी सांस्कृतिक परंपराएं संपूर्ण विश्व की कल्याण की कामना के लिए होती है उसी में एक सबसे बड़ा महोत्सव सिद्धिविनायक गणपति महोत्सव है जो पूरे देश में लोगों के कल्याण में मंगल कामनाओं के लिए बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर उन्होंने भगवान गणेश जी से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से मुक्ति की प्रार्थना की
विसर्जन के अवसर पर मुख्य रूप से राजेश केसरवानी राजू पाठक प्रमोद मोदी गिरिजेश मिश्र हिमालय सोनकर मुकेश लारामसूरिया दीन ,लल्लन जायसवाल ,अजय त्रिपाठी, बब्बन प्रजापति एवं समिति के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
भाजपाइयों ने की गणेश जी की विदाई
विमलेश मिश्र