भागवद् कथा के सुनने से मोक्ष की होती है प्राप्ति : स्वामी योगी सत्यम

कथा के पहले दिन निकली भव्य कलश यात्रा, बडी संख्या में शामिल हुए लोग
प्रयागराज। श्री सच्चा मानव सेवा समिति प्रयागराज की ओर से श्रीमद् भागवत सप्ताह आज से सच्चा मानस सेवा समिति पुतरिहा, बसरही, करछना में शुरू हो गयी। पहले दिन प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी योगी सत्यम महराज के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इसमें बडी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।
 कथावाचक स्वामी योगी सत्यम जी महाराज ने कथा के पहले दिन श्रीयद्भभागवत कथा के महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भागवद खथा कराने वाले को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है ऐसे में प्रत्येक सनातन धर्मी को कम से कम एक बार भागवद् कथा अवश्य करानी चाहिए इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। महराज योगी सत्यम ने कहा कि इतना ही नही कथा सुनने वाले को भी अक्षय पुण्य मिलता है।
उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा प्रतिदिन  शाम चार बजे से रात आठ बजे तक होगी। यज्ञ के आयोजक स्वामी श्री राकेश ब्रह्मचारी जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ सात दिवसीय होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर कथा का श्रवणलाभ करेगे। उन्होंने बताया कि कथा में उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर  बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाडा उप्र की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा)  शामिल होगी। प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी सत्यम योगी महराज का कहना है कि प्रत्येक सनातन धर्मावलंबी को अपने जीवन में कम से कम एक बार श्रीमद्भागवत कथा जरूर सुनना चाहिए इससे उनका और उनके पूर्वजों का जन्म जन्मांतर बनता है और उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा के आयोजक / संरक्षक दरबारी लाल द्विवेदी और ब्लॉक प्रमुख करछना कमलेश कुमार द्विवेदी, अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, महामंत्री आलोक कुमार पाण्डेय और कुलदीप शुक्ला, मंत्री हरिश्चंद्र तिवारी और पप्पू तिवारी एडवोकेट सहित क्षेत्र के अन्य लोग है।

Related posts

Leave a Comment