भागवत दत्त स्मृति समारोह आज

लालगंज, प्रतापगढ़। अझारा स्थित भागवतदत्त बालिका महाविद्यालय के प्रांगण मे आज शुक्रवार को जाने माने शिक्षामनीषी स्व. पं. भागवत दत्त मिश्र की स्मृति मे पूर्वान्ह ग्यारह बजे से कृषि जीवी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बालिका महाविद्यालय के साथ स्मृति दिवस समारोह मे पं. नागेश दत्त पब्लिक स्कूल व मौलवी फरजन्द अली कालेज ऑफ लॉ के द्वारा भी शिक्षा के महत्व पर विविध प्रस्तुतियां होगीं। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी तथा अध्यक्षता कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना करेगीं। उक्त जानकारी संयोजक प्रकाशचंद्र मिश्र ने दी है। इसके पूर्व प्रातः साढे दस बजे प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना नगर के शीतलमऊ मे एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान का शुभारंभ करेगें।

Related posts

Leave a Comment