प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम मे होने वाले आगामी बीस तथा इक्कीस व बाइस फरवरी को रजत जयंती महोत्सव की तैयारियों की डीएम ने मंगलवार को बाबा धाम मे बैठक के जरिये समीक्षा की। जिलाधिकारी के साथ बैठक मे मौजूद पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भी महोत्सव की भव्यता को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को समय से पूरा किये जाने पर जोर दिया। डीएम ने रजत जयंती महोत्सव को पूरी भव्यता से मनाए जाने का अफसरो तथा आयोजन समिति को निर्देश देते हुए कहा कि महोत्सव मे आने वाले श्रद्धालुओं तथा कलाकारों किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। डीएम ने बाबा धाम मे महाशिवरात्रि पर दर्शन पूजन को लेकर मुख्य मंदिर परिसर से मेला क्षेत्र मे सुरक्षा तथा स्वास्थ्य एवं पेयजल के प्रबन्धो को और बेहतर बनाये जाने को कहा। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ रोड मैप पर भी गहन मंत्रणा की। एसपी अभिषेक ने सई नदी के घाट पर नाव तथा बैरीकेटिंग केा लेकर सीओ को समुचित एवं प्रभावी प्रबन्धों के निर्देश दिये। बैठक मे पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने रजत जयंती महोत्सव मे होने वाले उच्चस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य विविध आयोजनो की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला। श्री तिवारी ने क्षेत्रीय जनता तथा अधिकारियों से रजत जयंती महोत्सव को देश व प्रदेश मे सांस्कृतिक तथा राष्ट्रीय एकता की मजबूती के लिए यादगार बनाये जाने के लिए समर्पित होने का आहवान किया। बैठक के बाद जिलाधिकारी एवं एसपी तथा प्रमोद तिवारी ने बाबा धाम के परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों की बिंदुवार स्थलीय समीक्षा भी की। डीएम ने सभी तैयारियों को समय से पूर्ण किये जाने को लेकर विभागीय अफसरो को निर्देश दिये। बैठक का संयोजन एसडीएम बीके प्रसाद ने किया। आयोजन समिति की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने आभार जताया। इस मौके पर सीडीओ अमित पाल शर्मा, एडीएम शत्रोहन वैश्य, एएसपी दिनेश द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, लालगंज प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, अशोक सिंह, आशीष उपाध्याय, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, डा. अमिताभ शुक्ल, अरविंद मिश्र, प्रधान आशुतोष मिश्र, दिनेश मिश्र, प्रदीप मिश्र, लाल सुनील प्रताप सिंह, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, सुधीर तिवारी, पप्पू तिवारी, छोटेलाल सरोज, मुरलीधर तिवारी, ओम पाण्डेय, अंशुमान तिवारी आदि रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...