भवम स्पोर्ट्स अकादमी को पूरे अंक

प्रयागराज। भवम स्पोर्ट्स अकादमी ने भानु प्रताप सिंह क्रिकेट अकादमी को 40 रन से हराकर विश्वास लैब टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक अर्जित किये।
ईश्वर शरण इंटर कालेज मैदान पर शनिवार को खेले गये मैच में भवम अकादमी ने 19.3 ओवर में 133 रन (तिलकराज यादव 43, श्यामू भारतीय 20, राम प्रसाद व पवन कुमार तीन-तीन, अश्वनीजीत पाल दो विकेट) बनाये। जवाब में भानु प्रताप सिंह अकादमी को 18.3 ओवर में 93 रन (अजय यादव 21, विपिन पांडेय 20 नाबाद, धीरज अवस्थी तीन, श्यामू भारतीय, विवेक सिंह एवं अजय यादव दो-दो विकेट) पर सिमट गई।

Related posts

Leave a Comment