लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर क्षेत्र के तेजगढ़ गांव मे शुक्रवार को भण्डारे मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी दिखी। दोपहर से ही भंडारे मे बडी संख्या मे श्रद्धालु जुटने लगे और पंक्तिबद्ध होकर महाप्रसाद ग्रहण करने का देर शाम तक उत्साह बना दिखा। पूर्वांचल विकास महासभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के संयोजन मे पिछले कई दिनो से हो रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ को लेकर भंडारे के दिन हरे कृष्ण हरे राधे संकीर्तन मे भी महिला श्रद्धालुओं ने आस्था के सुर बिखेरे। भजन संकीर्तन मे महिला सत्संग मंडली की ओर से प्रतिभा सिंह ने प्रबन्धो की देखरेख करती दिखी। भजन संकीर्तन मे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे दिखे। इसके पूर्व हवन पूजन मे भी श्रद्धालुओ ने बढचढ़ कर भाग लिया। ज्ञानयज्ञ के समापन पर गा्रमीणो के द्वारा अयोध्या के हनुमानकुण्ड से पधारे राष्ट्रीय कथाव्यास पं. रामनयन मिश्र शास्त्री का श्रीअभिषेक किया गया। आयोजन समिति द्वारा राष्ट्रीय कथाव्यास को अंगवस्त्रम तथा श्रीरूद्राक्ष व धार्मिक ग्रन्थ भेंटकर सारस्वत सम्मान भी किया गया। राष्ट्रीय कथाव्यास पं. रामनयन जी ने धर्मानुरागियो से धर्म के पथ पर सुआचरण रखते हुए कर्म की साधना के प्रति जागृत रहने को कहा। समापन अवसर पर पूर्व संासद प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, रामसिंह, भुलेशर सिंह, कामेन्द्र सिंह, सुभाष तिवारी, हरिकेश सिंह, अनिल सिंह, जमुना तिवारी, मान सिंह, रामअंजोर, फूलचंद्र मौर्य, त्रिभुवन मिश्र, भगवानदीन उपाध्याय, गामा पाण्डेय, अजय पाण्डेय, संतोष सिंह, प्रवीण तिवारी, सुनील सिंह, उर्मिला सिंह, सुनीता सिंह, लाल शशांक सिंह, आदि रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...