मण्डलायुक्त द्वारा विघ्न विनायक गणपति की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया शुभारंभ
प्रयागराज। मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल के कर कमलों द्वारा विघ्न विनायक गणपति की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा नारियल फोड़कर व मंच पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। शिल्प मेले में सभी आमंत्रित शिल्पगत सामग्रियों का अवलोकन करते हुए मुख्य अतिथि सांस्कृतिक पण्डाल में पहुँचें, जहाँ पर केन्द्र निदेशक प्रो० सुरेश शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया गया। केन्द्र निदेशक द्वारा अपने वक्तव्य में शिल्प मेला के बारे में व इसको आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में केन्द्र के उद्देश्य और शिल्प को जनमानस से जोड़कर बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला गया, वहीं मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रान्तों से आये हुए शिल्पियों की सराहना करते हुए उनके महत्ता को बताया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रयागराज की बहुचर्चित भजन गायिका सुश्री अंकिता चतुर्वेदी द्वारा गणेश वंदना से सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया गया। इसी क्रम में रामचन्द्र कृपालु भजमन की प्रस्तुति ने पूरे पंण्डाल को भक्तिमय रंग से सराबोर कर दिया। वहीं वीर रस प्रधान आल्हा गायन की प्रस्तुति के लिए पधारी नेहा सिंह व उनके दल द्वारा माड़वगढ़ की लड़ाई प्रसंग को सुनाकर पूरे माहौल को गर्मजोशी से भर दिया। लोकनृत्यों की श्रृंखला में त्रिपुरा से पधारी पंचाली देव बर्मा व उनके दल द्वारा ममिता एवं लबांग बोमानी लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी। जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति के लिए छिन्दवाड़ा मध्य प्रदेश से पधारे विजय कुमार बन्देवार एवं दल द्वारा शैला एवं गैंड़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया, वहीं बुन्देलखण्ड का श्रृंगार प्रधान नृत्य ‘राई’ की प्रस्तुति के लिए राम सहाय पाण्डेय व उनके दल द्वारा ‘गोकुल वाले सांवरिया, ले चल अपनी नागरिया’ ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हरियाणा राज्य की माटी की सोंधी महक को फाग लोकनृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसमें भाभी और देवर की नोक-झोंक और होली जैसे पर्व पर एक अलग ठसक भरी मस्ती के साथ प्रस्तुत किया गया, चौरासी कोस में फैले ब्रज मण्डल से आये कलाकारों ने बरसाने की लठमार होली, फूलों की होली के साथ मयूर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
राष्ट्रीय शिल्प मेला के शुभारम्भ की कड़ी में ०१.१२.२०२१ को दोपहर २:०० बजे केन्द्र कार्यालय से ए.जी.ऑफिस, पत्थर गिरजाघर से सुभाष चौराहा, सिविल लाइन्स व राजापुर होते हुए केन्द्र कार्यालय तक शोभा यात्रा निकाली गयी।
कार्यक्रम के अंत पर निदेशक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।