भगवान श्री कृष्ण एवं गीता पर आधारित दुर्लभ पांडुलिपियों की चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

महापौर ने भगवान श्री कृष्ण एवं गीता पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
प्रयागराज । इस्कॉन मंदिर बलुआ घाट प्रयागराज में गीता जयंती महोत्सव 2024 के अवसर पर राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश प्रयागराज इस्कॉन मंदिर प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में भगवान श्री कृष्ण एवं गीता पर आधारित दुर्लभ पांडुलिपियों की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन  उमेश चंद्र गणेश केसरवानी .महापौर,प्रयागराज के द्वारा किया गया, उन्होंने अपने उद्बोधन में  गीता शास्त्र के महत्व का उल्लेख करते हुए बताया कि स्वयं भगवान विष्णु गीता ज्ञान के आधार पर संपूर्ण त्रिलोकी का पालन पोषण करते है अतः हम सभी को गीता शास्त्र का अध्ययन करना चाहिए l
 कार्यक्रम का संयोजन हरिश्चंद्र दुबे प्राविधिक सहायक संस्कृत के द्वारा किया गया l
 प्रदर्शनी में श्रीमद् भगवत गीता,मथुरा महात्मय वृंदावन महात्म्य, गीता महात्म्य, विविध गीताओं के अंतर्गत अर्जुन गीता यम गीता, पांडव गीता सहित भगवान श्री कृष्ण के विविध मनोहरी चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया है
 कार्यक्रम में  राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक के द्वारा  महापौर का स्वागत किया गया l कार्यक्रम में पार्षद रितेश मिश्रा आशु पंडित, नीरज गुप्ता,बृजेश मिश्रा,राजू पाठक संस्कार सिंह राजन शुक्ला
अजय मौर्या कनिष्ठ सहायक, यज्ञ नारायण पटेल , अभिषेक गोपाल दास, तुषार जी सहित मंदिर के भक्त गण तथा अन्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहीl

Related posts

Leave a Comment