भगवान शालिग्राम को चढ़ा तिलक

धूमधाम के साथ निकलेगी भगवान शालिग्राम की बारात
===================
 प्रयागराज। तुलसी विवाह महोत्सव समिति के तत्वाधान में ताराराम पीली कोठी के प्रांगण में तुलसी शालिग्राम विवाह के आयोजन में भगवान शालिग्राम को तिलक चढ़ाया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी ने पूरे विधि विधान के अनुसार पूजन अर्चन करते हुए चकरी मठ मंगरा एवं तिलक कार्यक्रम की रस्म अदायगी की और कहा कि 4 नवंबर को देवोत्थान एकादशी पर   भगवान शालिग्राम का धूमधाम के साथ बारात निकाला जाएगा और माता तुलसी भगवान शालिग्राम का विवाह आयोजित किया जाएगा समिति के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि समिति के द्वारा भगवान शालिग्राम जी की बारात 4 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे रानी मंडी स्थित बच्चा जी की कोठी से शुभारंभ की जाएगी जो लोकनाथ बहादुरगंज सुलाकी चौराहा, रामभवन, मुट्ठीगंज हटिया चौराहा, टक्कर साहब का पुल से होते हुए ताराराम पीली कोठी के प्रांगण में समाप्त होगी बारात में डीजे बैंड, ब्रास बैंड ,पाइप बैंड के साथ ध्वज पताका और भगवान लड्डू गोपाल जी की भव्य आकर्षण की झांकी शामिल रहेगी
    कार्यक्रम का संचालन बसंत लाल आजाद जी ने किया
       इस अवसर पर मुख्य रूप से बसंत लाल आजाद पूर्व पार्षद सुशील यादव, विजय वैश्य, आचार्य संतोष मिश्रा, हरिओम साहू, धर्मेंद्र केसरवानी, राजेश केसरवानी ,पप्पू कटरा आशीष जायसवाल, सत्या जायसवाल कलावती गीता गुप्ता रानी केसरवानी, उमा गुप्ता, लता उपाध्याय ,ममता मिश्रा, मीना गुप्ता प्रीति रावत आदि समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment