भगवान विष्णु को समर्पित पापमोचनी एकादशी व्रत आज

आज 18 मार्च 2023, शनिवार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। आज भगवान विष्णु को समर्पित पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2023) व्रत रखा जाएगा। आज चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 17 मार्च, शुक्रवार को दोपहर 02 बजकर 06 मिनट से शुरु होकर आज सुबह 11 बजकर 13 मिनट तक है।

धार्मिक ग्रंथों में बताया गा है कि चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ने वाले पापमोचनी एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं और साधकों को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। ऐसे में खरमास में पड़ रहे एकादशी के दिन कुछ उपाय करने से साधक को पुण्य के समान फल की प्राप्ति होती है और जीवन में धन-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। आइए जानते हैं-

पापमोचनी एकादशी 2023 कब?

चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि प्रारंभ: 17 मार्च 2023, रात्रि 12 बजकर 36 मिनट

चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त: 18 मार्च 2023, सुबह 09 बजकर 43 मिनट पर

पापमोचनी एकादशी व्रत तिथि: 18 मार्च 2023, शनिवार

खरमास में पड़ रहे एकादशी व्रत पर करें ये कार्य

शास्त्रों में बताया गया है कि खरमास में साधकों को पूजा-पाठ करना चाहिए, साथ ही खरमास के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए पवित्र स्नान जरूर करें। ऐसा करने से साधक को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से भी लाभ मिलता है। मान्यता यह भी है कि खरमास में जप-तप, स्नान और दान से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है।

Related posts

Leave a Comment