अक्टूबर से शुरू होगा शुभ कार्य : स्वामी ब्रह्मश्रम महाराज
प्रयागराज। भारतीय भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने बताया कि सनातन धर्म में सभी शुभ कार्य 13 जुलाई से बंद हो जाएगा जो करीब 4 माह तक बंद रहेगा क्योंकि भगवान लक्ष्मी नारायण देवशयन में चले जाएंगे और वह देवोत्थान एकादशी अर्थात अक्टूबर माह में फिर से जागृत होंगे। उन्होंने बताया कि भगवान के शयन से उठने के पश्चात सनातन धर्म में फिर से शुभ कार्य शुरू होगा। इस दौरान सभी संत – महात्मा एक स्थान पर रुक कर चातुर्मास करेंगे । वह चातुर्मास में भगवद् भजन करते हुए लोक कल्याण की ईश्वर से कामना करेंगे। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मश्रम महराज ने बताया कि वह चातुर्मास राजस्थान के सूरजगढ़ के जिला जालौर के तख्तगढ में स्वामी अवधेश चैतन्य महाराज के आश्रम में करेंगे । उन्होंने बताया कि इस आश्रम में देश के कोने – कोने से करीब सवा लाख संत- महात्मा चार माह तक अलग-अलग कुटियों में चातुर्मास करेंगे । पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्म आश्रम महाराज ने बताया कि देव शयन के दौरान गृह प्रवेश, शादी- विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे क्योंकि शुभ कार्य के लिए यह उचित माह और समय नहीं माना जाता है। स्वामी ब्रह्मास्त्र महाराज ने बताया कि संत- महात्मा चातुर्मास के दौरान एक स्थान पर रहते हैं । इस दौरान वह ना तो कोई नाला पार करते है ना नदी पार करते हैं बल्कि आश्रमों में रुक जाते हैं और वहीं पर भगवद् भजन -संध्या वंदन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम करते हैं ।
जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महराज अलोपी बाग स्थित आश्रम में, जगद्गुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महराज वाराणसी स्थित आश्रम में, जगद्गुरु स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ गोवर्धन में, अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के मुख्य संरक्षक जगदगुरु स्वामी महेशाश्रम महाराज अरैल स्थित नागेश्वर धाम आश्रम में ,अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी प्रबंधन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम महराज वाराणसी स्थित मठ मछली बंदर मठ आश्रम वाराणसी में करेगे। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव प्रभु जी गऊघाट स्थित आश्रम में गुरू पूजन और विशाल भण्डारा होगा जिसमे देश के कोने – कोने से लाखो श्रद्धालु परिवार सहित गुरू पूजन के बाद आशिर्वाद प्राप्त कर भण्डारा का प्रसाद ग्रहण करेगे। स्वामी संकर्षण महाराज नैनी स्थित मां कामाख्या आश्रम में ,परमहंस स्वामी प्रभाकर महराज मेजा स्थित आश्रम में चातुर्मास करते हुए प्रवचन और भंडारा चलाते रहेंगे इसमें बड़ी संख्या में संत- महात्मा और उनके शिष्य शामिल होगे। स्वामी संकर्षण महराज ने बताया कि श्री राम वाटिका,छिवकी स्टेशन के पास ,नैनी में प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक मनाई जा रही है। गुरुपूजन का मुख्य मुहूर्त 7.45 से 8.30 तक है। आप सभी इस अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ लें व अपने इष्ट मित्र कुटुंब को भी इसकी सूचना दें। गुरु गुरुदीक्षा का कार्यक्रम 8.30 बजे होगा,शक्तिपात 8.45 पर होगा। इसके पश्चात भोजन प्रसाद 10 बजे करके अपने निवास पर प्रस्थान करें।