भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर छाई खुशियां, बजे मंगल गीत

प्रयागराज । माघ मेला के त्रिवेणी मार्ग पर लगे साकेत धाम बड़ा भक्तमाल शिविर में मध्य प्रदेश रनेह के महंत अमृत दास महाराज की श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए और भगवान की बलइया ली। स्वामी अमृत दास महराज ने बताया कि जिस समय लीला पुरुष भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव होता है उस दौरान चारों तरफ प्रकाश ,आभा पहले से ही विकसित हो जाती है जहां एक तरफ तेजी से बारिश हो रही है, सागर में लहरे उठ रही है चारों तरफ तूफान है वही दूसरी तरफ धरती पर एक ऐसे प्रकाश का पुंज आता है जिसको लोग समझ नहीं पाते हैं और कुछ क्षणों बाद लीला पुरुष भगवान श्री कृष्ण का जन्म हो जाता है।उन्होंने कहा कि भगवान का जन्म सिर्फ कुछ कर्म के लिए या धर्म के लिए नहीं था बल्कि एक बहुत बड़े युग परिवर्तन, सनातन धर्म की मजबूती और महाभारत के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धरती के बड़े-बड़े राक्षसों, अधर्मियों का नाश किया वहीं सनातन धर्म को मजबूती और नयी दिशा दी। महंत स्वामी अमृत दास महाराज ने बताया कि माघी पूर्णिमा तक शिविर में भागवत कथा और विशाल भंडारे का आयोजन चलता रहेगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और शिष्य शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।v

Related posts

Leave a Comment