लालगंज, प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ के समीप डभियार कोट मे हो रही दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं का उत्साहजनक समागम दिखा। कथाव्यास आचार्य मनीषकृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान कृष्ण ने संसार के प्राणियों को परस्पर दया तथा सदभाव के जीवन की प्रेरणा के लिए अवतार लिया है। कथाव्यास ने कहा कि मनुष्य को लोभ तथा विद्वेश तथा छल व कपट से स्वयं को मुक्त रखते हुए सच्चे मन से अर्हर्निश प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होने कहा कि मन की निर्मलता से की गई प्रार्थना को कृष्ण सदैव सहज रूप से स्वीकार करने के कृपालु है। कथाव्यास ने कहा कि प्रभु की कृपा सर्वत्र है, बस प्राणी को यह समझना चाहिए कि उसका जीवन पथ कहीं से अधर्म व अत्याचार को छू तक न जाय। पुण्य दूसरो की मदद और कमजोर की सेवा मे स्वनिहित है। आचार्य मनीषकृष्ण ने कहा कि किस कामना से किस देवता की उपासना करनी चाहिए, यह भी मनुष्य के लिए बेहद जीवनोपयोगी है। उन्होनें कहा कि भगवान कृष्ण ने सत्य को ही धर्म और असत्य के विनाश को कर्म ठहराया है। कथा का संयोजन लाल हरिनारायण सिंह ने करते हुए कथाव्यास का श्रीअभिषेक किया। सह संयोजक युवा समाजसेवी चंदन सिंह ने श्रद्धालुओं का रोली चंदन से आशीष अभिषेक कर स्वागत परंपरा का निर्वहन करते दिखे। इस मौके पर आचार्य प्रताप नारायण शास्त्री, पं. कैलाशपति मिश्र, त्रिभुवन नाथ तिवारी, फूलचंद्र पाण्डेय, जीत बहादुर सिंह, गोपालशरण सिंह, रमेश बहादुर सिंह, हृदय नारायण मिश्र आदि रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...