यमुनापार से प्रमोद बाबू झा ।उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र विकासखंड शंकरगढ़ के अंतरगत नारी बारी शंकरगढ़ मार्ग के बीच आदर्श रामलीला कमेटी भग देवा के द्वारा पिछले 40 वर्षों से अनवरत रामलीला का आयोजन होता है इस वर्ष यह रामलीला 28 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ जिसका समापन 7 नवंबर को हुआ आयोजन में जहां एक तरफ ग्रामीण अंचल के कलाकारों के द्वारा रामलीला के पात्रों का अभिनय किया जाता है वहीं क्षेत्रीय किसान मजदूर आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं इस वर्ष कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा दया शंकर द्विबेदी के संचालन तथा किसान समाज सेवी राम सजीवन द्विबेदी दया शंकरद्विबेदी सड़क उत्तर पार पूर्व प्रधान रमा शंकर द्विबेदी घनश्याम द्विबेदी रावेन्द द्विबेदी प्रधानाध्यापक लक्ष्मीकांत जी राम जी हरिजन व प्रधान राज नारायण सहित गांव के लोगों की आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही रामलीला की खास बात यह है की यहां अतिथियों को अंग वस्त्र व माल्यार्पणके साथ आत्मीय श्रद्धा भाव के साथ सम्मानित किया जाता है रामलीला कमेटी भगदेवा के महामंत्री प्रमोद बाबू झा ने संचालन करते हुये कहा कि गंभीर दुर्घटना के चलते हम इस वार रामलीला मे अंतिम दो दिन ही अपना कुछ समय दे पाये रामलीला कमेटी के आमंत्रण पर रामविलास राय बीडीओ साहब शंकरगढ मा शारदा हास्पिटल नारीवारी के संचालक डा मनोज सिह पूर्व प्रधान गडैया लोनीपार वंसबहादुर सिह विभव जायसवाल अध्यछ नगरपरिषद चाकघाट पूर्व सैनिक संतोषसिह प्रधान मवैया कला विसंभर मिश्र प्रधान जरखोरी भारत निषाद प्रधान छतरगढ पृथ्वीराज साहू प्रधान झंझरा चौबे भाजपा जिलामिडिया प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी सूरजसिह सीधटिकट युवराज सिह डा गुलाब सिह दीपक सिह रवितारानी चौधरी विकाशचंद्र शुक्ल चौकी प्रभारी अनुराग जी उमाशंकर जी दीपू पाठक जीतेन्द्र वहादुर सिह राइस मिल वाले सहित अनेक प्रवुद्ध जन हमारे ग्रामीण कलाकारो के प्रोत्साहन के लिये अपना समय निकालकर पहुचे रामलीला कमेटी की ओर से जाने अनजाने सभी आगंतुक जनो का आभार ब्यक्त करते है । साथ ही रामलीला के सभी आयोजन समिति को सभी पात्रो व कलाकारो को भी बधाई और साधुवाद देते है
भगदेवा रामलीला का हुआ शानदार समापन
