भक्ति गीत को अश्लीलता में दर्शाने वालों पर लगे प्रतिबंध- स्वामी हिमांगी सखी मां

प्रयागराज। किन्नर महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मा ने कहा कि मधुबन में राधिका नाचे जैसे भक्ति गीत का अश्लील प्रस्तुतिकरण करने वाले सिंगर, कलाकार और सारेगामा के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग सरकार से  किया है। उन्होंने कहा कि मधुबन में राधिका नाचे का मतलब क्या है। उन्होंने कहा कि आज के न्यू जनरेशन के लोगों को यह सीख लेनी चाहिए कि मधुबन में राधिका नाचे का मीनिंग क्या होता है । महामण्लेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मा ने कहा कि आपने 1960 कोहिनूर फिल्म का यह सॉन्ग जोलर जनवरी मोहम्मद रफी जी ने गाया था  और दिलीप कुमार साहब ने पिक्चराइजेशन किया था उसमें काम किया था और बहुत सुंदर तरीके से दर्शाया गया था मगर आज की न्यू जेनरेशंस के फिल्म इंडस्ट्री के लोग और सिंगर और जो लिखते हैं सॉन्ग उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है कि उन्होंने भक्ति गीत की कैसी अश्लीलता वाला प्रदर्शन किया है।
यह बातें  किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मा ने बुधवार को नैनी स्थित एक गेस्ट हाउस में कही। उन्होंने भक्ति गीत के प्रस्तुति की कड़ी आलोचना करते हुए फिल्म इंडस्ट्री न्यू जेनरेशंस के सिंगर और म्यूजिक कंपनी सारेगामा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की सरकार से मांग की है। कहा कि संगठन और जितने भी ब्रजवासी  सनातन धर्म वैष्णव है उनसे सारेगामा के लोग मीडिया के माध्यम से माफी मांगे और जल्द से जल्द इस सॉन्ग को डिलीट करें जिससे कि बच्चों और समाज में गलत संदेश न जाने पाये। महामंडलेश्वर स्वामी हिमांगी सखी मा ने कहा कि मधुबन में राधिका नाचे और आप जब यह गाने के ऊपर पिक्चराइजेशन करते हैं तो बहुत सोच समझकर कीजिएगा और  हाईकोर्ट से भी मैं यही अपील करूंगी कि आगे से इस तरह के गीत अगर अश्लील तरीके से प्रदर्शित किया  गया तो  गाने वाले, कलाकार और कंपनी के खिलाफ सख्त कारवाई की जाये। उन्होंने कहा कि
 अगर कोई और इस तरह से ऐसा कार्य ना करें खास करके सनी लियोनी को लेकर अगर कोई गाना कोई मूवी अगर आप बनाते हैं तो बहुत सोच-समझकर बनाएंगे का क्योंकि वह इस योग्य है नहीं क्योंकि सनी लियोनी अश्लीलता पर आधारित फिल्मों में काम करती है। उन्होंने कहा  कि भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और ऐसे लोगों को सनातन धर्म के साथ जोड़ना गलत है क्योंकि उनकी मानसिकता दूषित हो चुकी है और ऐसे दूसरे की मानसिकता वाले लोगों से यह अपील करते हैं हम यह बहुत सोच समझ के आप कार्य करें सारेगामा म्यूजिक कंपनी के न्यू जेनरेशन के बच्चों को सनातन धर्म से शिक्षा लेनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी  हिमांगी सखी मा ने कहा कि सारेगामा म्यूजिक कंपनी जल्द से जल्द इस म्यूजिक एल्बम को डिलीट करे नही तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए कोर्ट जायेगे।

Related posts

Leave a Comment