बड़े भाई के रूप में सुख-दुःख के साथी थे अनिल केसरवानीः नन्दी

व्यापारी नेता अरूण केसरवानी के निधन पर मंत्री नन्दी ने जताया दुख
आज नखासकोहना स्थित घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगें

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के लगातार चार बार प्रदेश उपाध्यक्ष रहे अरूण केसरवानी के निधन पर गहरी संवेदना एवं दुख व्यक्त किया। रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में प्रवास के दौरान अरूण केसरवानी के निधन की जानकारी मिलते ही मंत्री नन्दी प्रयागराज के लिए रवाना हुए। सोमवार की सुबह मंत्री नन्दी व्यापारी नेता अरूण केसरवानी जी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त करेंगें।
व्यापारी नेता एवं समाजसेवी अरूण केसरवानी के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मंत्री नन्दी ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक संदेश पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि जीवन यात्रा बेहद अनिश्चित है। कब, कहाँ और किस तरह विराम ले ले, यह हम सबके नियन्त्रण से परे है। अरुण केसरवानी एक बड़े भाई के रूप में सुख-दुःख के साथी थे। बेहद शुरूआती दौर में जब लोगों की इतनी भीड़ नहीं थी। इतने शुभचिंतक और प्रशंसक नहीं थे। अरुण भाई तब भी एक मजबूत स्तम्भ की तरह मौजूद रहते थे।
उन्हें अपने छोटे भाई की क्षमताओं, मेहनत और लगन पर अटूट भरोसा था। अक्सर कहा करते थे- नन्दी भाई अभी आपको लम्बा सफर तय करना है। मैं कहता था- मुझे नहीं, हमें।
हमेशा हमारी सफलताओं और उपलब्धियों के सफर की कामना करने वाला बड़ा भाई आज बीच सफर में साथ छोड़कर चला गया। यह नियति की कठोरता और निष्ठुरता है।
उनका जीवन सदैव सामाजिक एवं व्यापारिक हितों के लिए समर्पित रहा। विभिन्न सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रियता और अग्रणी भूमिका की रिक्ति आजीवन खलेगी।
उनका जाना मेरी व्यक्तिगत पारिवारिक क्षति के साथ ही समाज और व्यापार जगत का बड़ा नुकसान है।

Related posts

Leave a Comment