लालगंज, प्रतापगढ़। डीएम के फरमान पर तहसील प्रशासन ने राजस्व समेत विविध देयो की वसूली अभियान तेज कर दिया है। तहसील प्रशासन ने बड़े बकायेदारो पर शिकंजा कसते हुए चार आरोपियो को शुक्रवार की देर शाम धर दबोचा। एसडीएम बीके प्रसाद के निर्देशन मे तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने पुलिस व अमीनो की टीम के साथ तहसील के कई गांवो मे बाकीदारो की तलाश की। इसके तहत तहसीलदार की टीम ने भकरा गांव के देवेन्द्र नारायण मिश्र को बैंक देय को लेकर गिरफ्त मे लिया। बकायेदार पर तीन लाख चालीस हजार की बैंक ऋण की देनदारी लंबित है। इसी तरह बभनपुर गांव के शिव बहादुर पटेल को भी अठारह लाख की बैंक देनदारी को लेकर हिरासत मे लिया गया। इधर तहसीलदार ने नरायनपुर गांव के लक्ष्मी नारायण पाण्डेय को विद्युत देय के तहत तीन लाख छियालिस हजार की देनदारी के तहत गिरफ्त मे लिया है। इधर टीम ने जेवई बंसतगंज के रामप्रसाद को एक लाख दस हजार के विद्युत देय को अदा न करने को लेकर धर दबोचा। बडे बकायेदारो की गिरफ्तारी अभियान को लेकर तहसील क्षेत्र मे बाकीदारो के बीच खलबली का माहौल देखा गया। टीम मे तहसीलदार के अलावा आशुतोष सिंह, रामफकीरे व राजू तिवारी तथा सुनील पाण्डेय आदि शामिल रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...