ब्लॉक परिसर में प्रमुख कक्ष का उद्घाटन

कौशाम्बी !  ब्लॉक परिसर में प्रमुख कक्ष का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि बालम दिवेदी ने किया । जिसकी अनुमानित लानत 6लाख 32 हजार रुपये है। प्रमुख कक्ष में क्षेत्र के 84 बीडीसी व प्रमुख के बैठने की क्षमता का हाल व बरामदा, शौचालय ,गेस्ट रूम है। उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया गया । इस मौके पर  प्रगतिशील समाजवादी  पार्टी के जिला अध्यक्ष बुधराम यादव,ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष शशिकांत त्रिपाठी,पूर्व प्रधान फूलचंद्र मिस्र,रामप्रताप सरोज,सुरेश पांडेय,सफाई कर्मी ब्लॉक अध्यक्ष रामलखन सरोज,प्रहलाद सरोज आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment