प्रयागराज । करनाईपुर,बहरिया ब्लाक स्तरीय खेलकूद का आयोजन के, वी,एम इंटरमीडिएट कॉलेज कमला नगर के खेल के मैदान में हुआ जहां पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया इसके मुख्य अतिथि राकेश आनंद प्रधानाचार्य व शक्ति सिंह क्षेत्रीय समाज कल्याण अधिकारी बहरिया रहे जहां लाॅग जम्प में बालक वर्ग विनय कुमार प्रथम स्थान, सचिन पटेल द्वितीय, स्थान व सौरभ,तृतीय स्थान पर रहे कबड्डी प्रतियोगिता में बालीपुर प्रथम स्थान व खेवराजपुर द्वितीय स्थान पर रही 100 मीटर दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग खुशी प्रथम स्थान, नेहा द्वितीय स्थान, सुहानी पाल तृतीय स्थान ,पर रहे जूनियर बालक वर्ग में मोहम्मद अल्ताफ प्रथम स्थान राहुल पटेल द्वितीय, स्थान राज्य जतन तृतीय स्थान, सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में विनय कुमार प्रथम स्थान सुजीत सिंह द्वितीय स्थान सुमित कुमार शर्मा तृतीय स्थान पर है इन सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया निर्णायक मंडल में अली अहमद खान राम बहादुर अजय कुमार श्याम सिंह आनंद प्रताप सुनील धुरिया विजय आदि लोग मौजूद रहे
ब्लाक स्तरीय खेल कूद का हुआ आयोजन
