प्रयागराज। एक्टर, फैशन डिजाइनर और वर्ल्ड वाइड फोटोग्राफर मनु पुरवार ने बताया कि उनकी नई फिल्म ब्लाइंड गेम फरवरी के अंतिम हफ्ते में रिलीज होने जा रही है। इसकी 90 फिसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है जबकि शेष 10 फिसदी शूटिंग पूरी होने वाली है । उन्होंने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से भावनात्मक है। इसमें मुख्य भूमिका है । एक्टर मनु पुरवार ने बताया कि इसके पूर्व उनकी लाइफ इज कैमरा, राब्ता और डॉन आ चुकी है। उन्होंने बताया कि ब्लाइंड गेम पिक्चर में साथी कलाकारों में अभिनेत्री रेखा मोना सरकार, यामिनी, प्रियंका सहित अन्य कलाकार हैं। एक्टर मनु पुरवार ने बताया कि इलाहाबाद से उनका सफर शुरु हुआ है । उन्होंने बताया कि शुरुआती शिक्षा दीक्षा सेंट जोसेफ कॉलेज से और बाद में इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग की पढ़ाई साउथ के विश्वविद्यालय से हुई है। उनका बचपन से रुझान एक एक्टर बनने का था, साथ ही साथ फैशन डिजाइनिंग और वर्ल्ड वाइड फोटोग्राफी से भी जुड़े रहे जो उनकी रूचि थी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व उनकी फिल्म डान आई थी जिसमें उनकी मुख्य भूमिका थी इसके अलावा कई अन्य धारावाहिक के शूटिंग की तैयारियां चल रही है जिसकी शूटिंग शीघ्र शुरू होगी। मनु पुरवार ने बताया कि फिल्म में काम के दौरान परिवार का पूरी तरह से सहयोग मिलता है जिससे उनको काम में कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि काम के दौरान कलाकारों को आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा परेशानी हुई क्योंकि काम बंद हो गया था इससे ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि वह कलाकारों की आर्थिक मदद करते हुए उनको प्रमोट करें इससे कलाकार हताश और निराश ना हो । उन्होंने कहा कि हॉलीवुड / बॉलीवुड ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी कलाकारों की कमी नहीं है लेकिन उनको प्रमोट करके आगे लाने की जरूरत है इसके लिए सरकार को कोई ठोस सकारात्मक कदम उठाना पड़ेगा जिससे कि कलाकारों को शुरुआती दौर में होने वाले आर्थिक दिक्कत ना होने पाए। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद से सिने स्टार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी निकले थे जो आज भारत ही नहीं बल्कि विश्व में गिने – चुने कलाकारों में जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद से हाल के वर्षों में कई प्रतिभाएं निकलकर हॉलीवुड / बॉलीवुड में छा गई जिससे इलाहाबाद का नाम और रोशन हुआ । एक्टर मन पुरवार ने बताया कि आने वाले समय में उनकी कई और पिक्चरें प्रेम, त्याग और वीरता पर आने वाली है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है लेकिन सबसे पहले ब्लाइंड गेम की शूटिंग पूरी कर के उसे रिलीज करना है।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...